जिलाध्यक्ष ने जिले के भाजपा नेताओं के साथ केले की फसल के नुकसान का लिया जायजा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने आज जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बुरहानपुर से लगे ग्राम पातोंडा एवम लोधीपुरा क्षेत्र में आंधी तूफान से केले की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप श्रॉफ, ज्ञानेश्वर पाटिल, नरहरी दीक्षित, मुकेश शाह ,दीपक महाजन, सन्तोष शाह, साहेबराव शंखपाल, योगेश महाजन, हेमलाल मोरे, राहुल मराठा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व कृषकगण उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य प्रशासनिक अमले को नुकसान का सर्वे कर शीघ्र ही पीड़ित किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने के लिए कहा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान को देखा, किसानों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की , साथ ही आँधी-तूफान से घरों एवं पशुओं को हुई क्षति के सर्वे किए जाने हेतु कहा।
जिलाध्यक्ष श्री लधवे सहित सभी नेताओं ने पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है तथा फसलों को हुए नुकसान का अधिकतम मुआवजा दिलवाने का प्रयास पार्टी की ओर से किया जाएगा।
Tags
burhanpur


