पुतला दहन का आयोजन बना महज औपचारिकता
रानापुर (संदीप बरबेटा) - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर तथा जिला भाजपा संगठन के निर्देश पर आज नगर मंडल राणापुर में भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य मंत्री तथा मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले का दहन का आयोजन पुराना बस स्टैंड भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति के सामने आयोजित किया गया ।उक्त आयोजन मैं मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक कही नजर नही आये वे आयोजन में अनुपस्थित रहे । साथ ही साथ केंद्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार होने के साथ नगर में परिषद भी भाजपा की होने के बाद महज 10 -12 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होना आयोजन पर कई तरह के सवाल खड़े करती है । वर्तमान मे नगर रानापुर मैं मंडल अध्यक्ष हेतु जितने कार्यकर्ता दावेदारी कर रहे है यदि वे सब भी उपस्थित हो जाते तो शायद इज्जत बचाने जितनी भीड़ हो जाती । आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं से ज्यादा तो पुलिसकर्मियों की भीड़ दिख रही थी । साथ ही साथ कुछ व्यापारी कार्यकर्ताओ की व्यापार की चिंता के चलते उनके निर्देश पर एक मात्र उदबोधन नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता अजनार का उदबोधन करवा कर 5 मिनिट मैं ही आयोजन समाप्त कर इतिश्री कर ली गयी । जिससे कि उन कार्यकर्ताओ का व्यापार प्रभावित ना हो । आयोजन का संचालन महामंत्री दिनेश राठौड़ द्वारा किया गया । आयोजन मैं वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर जी सेठिया , मांगीलाल दुर्गेश्वर जी , ललित बंधवार , मुकेश नागोरी ,दिलीप नलवाया ,कांतिलाल प्रजापत ,शैलेश सिसोदिया , सुरेश वगुल ,कमलेश नायक ,लाला गहरी ,रविन्द्र नायक उपस्थित रहे ।
Tags
jhabua