पुतला दहन आयोजन संम्पन्न हुवा | Putla dahan ayojan sampann hua

पुतला दहन आयोजन संम्पन्न हुवा

पुतला दहन आयोजन संम्पन्न हुवा

रानापुर (ललित बंधवार) - प्रदेश व जिला भाजपा संगठन के आव्हान व निर्देशानुसार नगर मंडल रानापुर ने आज तत्कालीन वाणिज्य मंत्री और पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन आयोजन गड़ी पर रखा गया । जहाँ पर कमलनाथ के पुतले को नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता अजनार द्वारा आग के हवाले किया । अपने एकमात्र भाषण मैं अजनार ने बताया कि वाणिज्य मंत्री रहते हुवे कमलनाथ ने भारत के छोटे बड़े उधोगो की कमर तोड़ दी थी तथा भारत के व्यापार को खत्म करके चीन पर आश्रितता को बढ़ावा दिया ।

आयोजन मैं वरिष्ठ  कार्यकर्ता मनोहर सेठिया मांगीलाल जी दुर्गेश्वर ललित बंधवार दिनेश राठौर मुकेश नागोरी शैलेश सिसोदिया दिलीप नलवाया रविंद्र नायक कमलेश नायक लाला गारी कांतिलाल प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post