प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी- कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंडिंग के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - रविवार को 6वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लोक आयुक्त शिक्षण संचालनालय म0प्र भोपाल जयश्री कियावत, कलेक्टर सुरभि गुप्ता , जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मीना मण्डलोई के निर्देशन में घर पर रहकर योग की विभिन्न गतिविधियों में स्वेचिछक सहभागिता कर योग की मुद्राओं का अभ्यास किया गया।सोण्डवा बीईओ रामानुज शर्मा, बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा आयुष भवन नई दिल्ली एवं प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए, योग के प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए, अपने अपने घर पर ही रहकर विकासखण्ड सोण्डवा के सभी शेक्षणिक संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारियों ,शिक्षकों ने भी योग का प्रदर्शन किया गया, सम्पूर्ण मप्र में एक साथ प्रोटोकाल समय प्रातः 7.00 बजे से 7.45 बजे तक 45 मिनिट का कार्यक्रम दूरदर्शन एवं विभिन्न अन्य माध्यमो से प्रसारित किया गया। योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है एवं तनाव से मुक्ति हेतु योगाभ्यास किया जाना चाहिए, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
Tags
alirajpur