सोशल डिस्टेंस मेंटेंनिंग टीम जीवन मित्र मोबाइल थाना माधव नगर
उज्जैन (रोशन पंकज) - इस कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है पर जीवन मित्र मोबाइल थाना माधव नगर द्वारा गरीब जनता को लोक डाउन के प्रारंभ से ही जनता की मदद कर रही है तथा आज भी इस जीवन मित्र मोबाइल थाना माधव नगर ने लोगो को मास्क वितरण के साथ साथ लोगो को यह भी बता रही है कि किस प्रकार से हमे सोसल डिस्टेंसिनग का पालन करना है साथ ही लोगो को शपथ भी दिला रही है लोगो का हौसला भी बड़ा रही है कि हम सब मिल कर इस महामारी को जल्द ही हरा देंगे तथा जान सेवा में शामिल आरक्षक समर्थ सविता व्यास ,सुमन गोमे, अनिल गोगड़े ,अभिषेक जैन, वाहन चालक सतीश मडोर आदि अपना कर्तव्य पूरिनिष्ठ से निभा रहे है।
Tags
ujjen

