प्रशासन द्वारा दुकानों पर कार्रवाई की गई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - प्रशासन द्वारा कई दुकानों पर एवं टाबो खुला मिलने पर मंगलवार शाम को चालानी कार्रवाई की गई तहसील दार ने बताया कि समय पर दुकान बंद नहीं करने पर प्रशासन दुकानदारों पर कार्रवाई करेगी उस समय पर बंद नहीं करने पर एफ आई आर करेंगे क्योंकि हमने व्यापारियों की मीटिंग मे व्यापारियों को समझा भी दिया दुकानदारों को समझा भी दिया बावजूद भी शासकीय नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए मजबूरन हमें दुकानों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी प्रशासन के नियम से नहीं चलेंगे तो कार्रवाई अवश्य करेंगे मंगलवार शाम को तहसील दार सुनील करवरे नायब तहसीलदार नेहा सहा चालानी कार्रवाई की जिसमें 3800 रुपया वसूली की गई अफसोस तो इस बात का है कि पढ़े लिखे समझदार लोग हैं व्यापारियों को बार-बार निवेदन करके समझा अपनी दुकान है समय से खोलें समय पर बंद करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
Tags
dhar-nimad
