साध्वीश्री विद्वदगुण श्रीजी मसा के संयम जीवन के 35 वर्ष पूर्ण होने पर श्रावक श्राविकाओ ने की अनुमोदना | Sadhvi shri vidvdgun shriji masa ke sanyam jivan ke 35 varsh purn

साध्वीश्री विद्वदगुण श्रीजी मसा के संयम जीवन के 35 वर्ष पूर्ण होने पर श्रावक श्राविकाओ ने की अनुमोदना

साध्वीश्री विद्वदगुण श्रीजी मसा के संयम जीवन के 35 वर्ष पूर्ण होने पर श्रावक श्राविकाओ ने की अनुमोदना

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पुण्यसम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी महाराजा के द्वय पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरिश्वर जी म. सा. व आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्नसूरि जी म. सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री विद्वदगुणा श्री जी म. सा. को संयम जीवन के 35 वर्ष पूर्ण आज पूर्ण कर 36वें वर्ष में मंगल प्रवेश पर झाबुआ श्री संघ ने अनूमोदना की। श्री संघ के अध्यक्ष श्री संजय मेह्ता सचिव मुकेश नाकोड़ा ने कहा की हमारे लिए सौभग्य की बात है की पूज्य साध्वीश्री का चातुर्मास झाबुआ में है। इस समय गोडि पार्श्व नाथ मँदिर में विराजित है।


श्री संघ के कई सदस्य गोडिजि पूज्य साध्वी श्री को 36 वे संयम दिवस की शुभ कामनाएँ प्रेषित करने पहुचे। इस अवसर पर सध्विष्रि विद्वत गुणा श्री जि ने घर में रहकर सामयिक और व्धर्म क्रिया करें । साध्वी श्री ने कहा आचार्य श्री द्बारा जारी चातुर्मास के दिशा निर्देश का कोरोना महा मारी के कारण सख्ती से पालन किया जावेगा। उक्त जानकारी अनिल रूनवाल द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post