रूपयों के लेन-देन के विवाद पर हत्या करने वाला 1 आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ाया, फरार 1 आरोपी की तलाश | Rupyo ke lenden ke vivad pr hatya krne wala 1 aropi 24 ghante

रूपयों के लेन-देन के विवाद पर हत्या करने वाला 1 आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ाया, फरार 1 आरोपी की तलाश

रूपयों के लेन-देन के विवाद पर हत्या करने वाला 1 आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ाया, फरार 1 आरोपी की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना रांझी में दिनांक 15-06-2020 केा मारपीट मे घायल मोहित श्रीवास को मेडिकल कालेज ले जाये जाने की सूचना पर मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को सोनू उर्फ रोहित श्रीवास उम्र 31 वर्ष निवासी गौशाला के सामने रांझी बस्ती ने बताया कि वह कपड़े की दुकान पर काम करता है, मोहित श्रीवास उसका छोटा भाई है  दिनांक 15-06-2020 की शाम लगभग 7 बजे से 7-15 बजे की बीच वह एवं उसका छोटा भाई घर पर थे, उसी समय बापूनगर के निक्की वंशकार एवं शनि चैधरी आये तथा मोहित से बोले कि चलो तुमसे बात करनी हेै, एैस कहते हुये दोनो मोहित केा अपने साथ दुर्गा मंदिर के पास ले गये,  वह भी घर से बाहर निकल गया, तभी देखा कि निक्की एवं शनि दोनों मोहित पर चाकुओं से हमला करने लगे, मोहित जान बचाकर घर की तरफ भागा और थौड़ी दूर जाकर सोनी जी के मकान के सामने गिर गया, तभी खेमचंद्र और अखिल रजक तथा वह एवं उसके चाचा ओमप्रकाश मोहित को बचाने के लिये दौड़े  तो निक्की एवं शनि वहां से भाग गये मोहित के पास जाकर देखा तो मोहित की दोनों जांघों से खून बह रहा था, मोहित ने बताया कि निक्की वंशकार और शनि उर्फ बकरा चैधरी ने रूपयों के लेन-देन की बात को लेकर चाकुआंे से मारा है । मोहित का खून ज्यादा बह रहा था जिसे शासकीय अस्पताल रांझी लेकर पहुंचे जहंा डाक्टर ने मोहित को मेडीकल काॅलेज रेफर कर दिया, जिसे एम्बुलेंस से मेडीकल काॅलेज लेकर पहुंचे जहाॅ डाक्टर ने उसके भाई गोलू उर्फ मोहित श्रीवास उम्र 28 वर्ष केा मृत घोषित कर दिया, । शनि उर्फ बकरा चैधरी एवं निक्की वंशकार ने मोहित की रूपयों के लेन-देन के विवाद पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी है।   पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी निक्की वंशकार एवं शनि उर्फ बकरा चैधरी के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेे लिया गया।

                     पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित के मार्ग निर्देशन मे टीम गठित की गयी है। गठित टीम द्वारा हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
                     टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर शनि उर्फ बकरा चैधरी उम्र 26 वर्ष निवासी बापूनगर को सरगर्मी से तलाश कर पकडा गया है, फरार निक्की वंशकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* - आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, आरक्षक दया राम, भोजराज की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post