प्राण घातक हमला करने वाले तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Pran ghatak hamla karne wale teeno aropi police giraft main

प्राण घातक हमला करने वाले तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में


जबलपुर (संतोष जैन) - थाना रांझी में आज दिनंाक 11-06-2020 के रात लगभग 2 बजे गोकलपुर रांझी में झगड़ा होने एवं घायल रोहित तिवारी को इलाज हेतु मेट्रो अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर मेट्रो अस्पताल पहुंची पुलिस को श्रीमति गायत्री तिवारी उम्र 53 वर्ष निवासी तालाब के पास न्यू गोकलपुर ने बताया कि दिनंाक 10-06-2020 के रात लगभग 10 बजे वह अपने घर पर थी उसी समय मोहल्ले के मिन्टू, दीपक, कल्लू रैकवार उसके घर आये, मिन्टू तलवार नुमा बका लिये था तीनों कहने लगे कि अपने लड़के रोहित तिवारी को घर से बाहर निकालो हम उसकेा मारेंगें, दरवाजा बंद करने पर तीनों दरवाजा पीटने लगे, वह एवं उसके पति तथा बेटी चुपचाप दरवाजा बंद करके अंदर बैठे रहे जैसे ही सब लोग चले गये, वैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो बबलू रैकवार ने आवाज लगाया कि रोहित को मिन्टू, दीपक और कल्लू तलवार मार दिये हैं, वह एवं उसके पति दौड़कर रोहित के पास गये रोहित के सिर, व गर्दन से खून बह रहा था पूछने पर बेटे रोहित ने बताया कि मिन्टू रैकवार, दीपक रैकवार और कल्लू रैकवार ने उसे मारा है, मिन्टू रैकवार ने उसके गर्दन और माथे में तलवार मारी है, दीपक एवं कल्लू ने भी बाल पकड़कर गाली गलौज करते हुये मारपीट की हैं रोहित को इलाज हेतु सिविल अस्पताल रांझी लेकर आये थे जहाॅ प्राथमिक उपचार बाद रोहित को मेडीकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया गया, रोहित केा इलाज हेतु मेट्रो अस्पताल लाकर भर्ती करवाये हैं। रोहित केा दीपक रैकवार, कल्लू रैकवार एवं मिन्टू रैकवार ने जान से मारने के लिये तलवार नुमा बका एवं हाथ मुक्कों से मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया है। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.)  तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित द्वारा थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  लगाया गया ।
                    गठित टीम द्वारा पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश करते हुये गोपालपुर तालाब  के पास बनी टपरिया से आरोपी मिन्टू उर्फ कोमल रैकवार उम्र 25 वर्ष, एवं दीपक रैकवार उम्र 23 वर्ष तथा कल्लू उर्फ प्रदीप रैकवार उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी न्यू गोकलपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त तलवार नुमा बका जप्त करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post