रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 टैक्टर जप्त, फरार चालकों की तलाश | Ret ke awedh utkhanan evam parivahan main lipt 1 jcb machine

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 टैक्टर जप्त, फरार चालकों की तलाश

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 टैक्टर जप्त, फरार चालकों की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस  अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

                     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्ग निर्देशन में  थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।


              थाना कटंगी अंतर्गत आज दिनांक 11-06-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कैमोरी  हिरन नदी कसारघाट में रेत का अवैध उत्खन्न हो रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, केैमारी कसार घाट से बाहर की ओर निकलने वाले रास्ते में नीले रंग का ट्रैक्टर पावर ट्रेक कम्पनी का जिसमें रेत भरी हुयी थी खडा मिला ट्रैक्टर चालक विक्की उर्फ विक्रम यादव निवासी देवरी का ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, आसपास सर्चिंग की गयी तो कसार घाट से लगे नाले में एक जे.सी.बी. मशीन छिपाकर खडी हुई मिली, चालक नहीं था,  जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर पावर ट्रेक कम्पनी को जप्त किया गया, धारा 379 भादवि एवं धारा 53 म.प्र. खनिज गौड़ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये  टैक्टर एवं जेसीबी चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post