बिना मास्क पहनकर घूमने वालो पर चला प्रशासन का डंडा, किसी को दी नसीहत तो किसी को लगाई फटकार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण के बचाव और उसकी रोकथाम को लेकर प्रशासन के अमले ने शुक्रवार को नगर में बिना मास्क पहनकर बिंदास बाजारों में घूमने-फिरने वाले लोगो पर डंडा चलाकर कार्यवाही की। इस दौरान अमले ने नगर के प्रमुख चौराहों ओर मार्गो पर उक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुवे किसी को नसीहत दी तो किसी को जमकर फटकार भी लगाई। वही बिना मास्क पहनकर पकड़े जाने वाले लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से नगर में बिना मास्क पहनकर आने-जाने वाले लोगो मे हड़कंप सा मच गया। वह अमले को देख दुम दबाकर इधर-उधर भागते हुवे नज़र आए।
*चालानी कार्यवाही को दिया अंजाम*
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी ओर जारी लॉक डाउन ओर अनलॉक 01 के इस दौर के बीच जिला मुख्यालय में आमजनता बिना मास्क पहनकर बिंदास आना जाना कर रहे थे, साथ ही शोषल डिस्टेंट का भी परीपालन नही कर रहे थे। वही कुछ दुकानदार कोरोना बीमारी की परवाह किए बगैर बिना मास्क पहनकर अपना कारोबार करने में मशगूल रहते थे। उनके द्वारा ग्राहकों को शोषल डिस्टेंट का पालन नही कराया जाकर भीड़-भाड़ की जा रही थी। प्रशासन तक इस बात की खबर मीडिया के माध्यम से लगी तो उन्होंने नगर में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। स्थानीय बस स्टैंड से प्रशासन के दल-बल ने कार्यवाही का आगाज किया। इस मार्ग से पैदल जाने वाले राहगीरों ओर दुपहिया-चार पहिया वाहन चालकों को रोककर कार्यवाही की गई। इस दौरान अधिकांश लोग तो बिना मास्क से आवागमन कर रहे थे। उन्हें प्रशासन के अमले ने उन्हें धर दबोचा और कार्यवाही कर चालान के रूप में सो-सो रुपये वसूले गए। यहां से अमला निम चोक, राजवाड़ा होता हुआ अन्य मार्गो में भृमण कर कार्यवाही की।अमले ने बिना मास्क पहनकर कारोबार करने वाले कई दुकानदारो के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की। जहां एक ओर पैदल राहगीरों ओर दुपहिया वाहन चालकों को रोककर समझाईश दी तो दूसरी ओर बिना मास्क पहनकर घूमने वालो को लताड़ भी लगाई। वही कई लोग तो दुपहिया वाहन में तीन-तीन लोग सवार होकर जा रहे थे, उनको भी खड़ा कर फटकार लगाई। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार शशांक दुबे, नपा सीएमओ संतोष चौहान, यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी, पटवारी किशोर बैरागी, नपा दरोगा धर्मेंद्र भाई सहित पुलिसकर्मी ओर नपा कर्मचारी मौजूद थे।
Tags
alirajpur


