कोरोना की बड़ी रफ्तार 37 दिन में 50 संक्रमित इतने ही दिनों में बढ़ गए 250 ओपीडी में पहुंचे
दोगने मरीज स्कैनर से जांच के बाद मिला प्रवेश
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में को रोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भले बढ़ गई है लेकिन संक्रमण का फैलाव की गति धीमी नहीं पड़ी है शहर में कोना का प्रवेश थाईलैंड और स्विट्जरलैंड के रास्ते 20 मार्च को हुआ था उसके बाद 37 दिनों में कॉमेड 19. 50 पॉजीटिव केस मिले थे उसके बाद 37 दिनों में करो ना के 200 नए मामले सामने आए जिले में पहले 50 संक्रमित मिलने के बाद 10 दिन में 50 नए मरीज जुड़ रहे हैं संक्रमण की दर तकरीबन एक जैसी बने रहने के साथ सोमवार से अनलॉक 1 शुरू हो गया है धीरे-धीरे व्यवसायिक एवं अन्य गतिविधियां और आवाजाही बढ़ने की भी संक्रमण की दर में कमी नहीं होने से खतरा बना हुआ है शहर के सरकारी अस्पतालों में सोमवार से सामान्य मरीजों की जांच और उपचार शुरू हुआ सभी मरीजों के लिए अस्पतालों के दरवाजे खोलने के साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर अमला सतर्क रहा अस्पतालों की ओपीडी में प्रवेश से पहले मरीजों की थर्मल स्केनर से जांच की गई और बुखार नहीं होने पर प्रवेश दिया गया सर्दी खासी बुखार और सांस लेने में संदिग्ध मरीजों को अलग लाइन बनाई गई थी व क्लीनिक में भेजा गया मेडिकल कॉलेज विक्टोरिया जिला अस्पताल और एल्गिन अस्पताल की ओपीडी में जांच के लिए सुबह से मरीज पहुंचे
Tags
jabalpur
