पुलिस ने की एक बेसहारा बुजुर्ग महिला की मदद
इन्दौर (जाहिद मंसूरी) - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस ने एक और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अपना मानवीय दृष्टिकोण दिखाया। आज दिनांक- 01/06/2020 को शाम को एक बुजुर्ग बेसहारा महिला कंट्रोल रूम आ गई थी, कंट्रोल ने पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली को पॉइंट दिया। थाना छोटी ग्वालटोली से उप निरीक्षक राजकुमार राठौर और प्रधान आरक्षक शैलेंद्र मिश्रा और आरक्षक अनूप तिवारी ने ऑटो रोककर बुजुर्ग महिला से बड़ी शालीनता के साथ बात कर नाम पता पूछने पर, अपना नाम विजय लक्ष्मी निवासी राऊ का होना बताया, परंतु कोई लड़का नहीं है परिवार नहीं है, राधा स्वामी सत्संग आश्रम नहीं जाना चाहती, खजराना रेन बसेरा जाना चाहती थी हैं बताया। उप निरीक्षक ने स्टाफ की सहमति से बुजुर्ग महिला को ढांढस बंधाकर कहा कि कोई बात नहीं हम आपकी मदद करेंगे और उन्होंने ऑटो रिक्शा की मदद लेकर, उन्हें खजराना गणेश मंदिर के पास रैन बसेरा के लिए रवाना करवाया। इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट होकर, बुजुर्ग महिला ने इंदौर पुलिस की सराहना की और धन्यवाद दिया।
Tags
indore
