लोकल को वोकल करने सांसद ने किया उद्यमियों को संबोधित | Local ko vocal karne sansad ne kiya udhyamiyo ko sambodhit

लोकल को वोकल करने सांसद ने किया उद्यमियों को संबोधित

सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के 300 से अधिक उद्यमियों को किया संबोधित

लोकल को वोकल करने सांसद ने किया उद्यमियों को संबोधित

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान और 'लोकल के लिए वोकल' को बल प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 1 जून को शाम 5:00 बजे अपने संसदीय क्षेत्र के उद्यमियों तथा व्यापारियों से वेबिनार के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपनी समस्याओं को रखा तथा इसमें रोज़गार की संभावनाएं और क्या-क्या हो सकती हैं, इस पर भी अपना सुझाव रखा। 

इस दौरान सांसद ने खंडवा में होने वाले लोकल उत्पाद चाहे वह केला हो, दूध उत्पादन हो ,मिर्ची का उत्पादन हो इन तमाम चीजों के बारे में बहुत विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से नमो मंत्र फाउंडेशन नमो ग्राम मार्केट कंसेप्ट के तहत उत्पादक से लेकर उपभोक्ता के बीच में एक पुल का काम करेंगे । उन्होंने खंडवा के सभी युवा उद्यमों से अपील की, कि आप आत्मनिर्भर भारत जो कि मोदी जी का एक सपना है और वोकल फॉर लोकल के लिए अपनी ऊर्जा और नई तकनीकों को सामने लाएं उसके लिए मैं आपकी पूर्ण रूप से मदद करूंगा ।उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम लोकल स्तर पर उत्पादन करेंगे तो किस तरह से रोजगार सृजन होगा । सांसद ने व्यापारियों का जवाब देते हुए कहा कि हम यदि इस उद्योग में ध्यान दें तो हम रोजगार सृजन कर सकते हैं। हम अपने मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से केवल खंडवा को ही आत्मनिर्भर नहीं बनाएंगे बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे । आवश्यकता आविष्कार की जननी है, और कोरोना के इस संकट काल को अवसर में हम किस तरह बदलकर खंडवा को एक मजबूत आर्थिक स्थिति में रख सकते हैं, पर बल दिया।खंडवा में चाहे कॉटन हो ,चाहे मिर्ची हो ,चाहे केला हो, चाहे फिश हो, चाहे मेडिसिनल प्लांट हो हर चीज की बहुत अपार संभावनाएं हैं और मुझे विश्वास है कि नमो ग्राम मार्केट कंसेप्ट निश्चित तौर पर लोगों में लोकल के लिए वोकल बनाने का एक काम करेगा। आयुष मंत्रालय द्वारा गोमूत्र से रोग दूर करने की जो रिसर्च चल रही है इस पर भी अपने विचारों को रखा और कहा कि हम भी इस क्षेत्र में काम कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि हम चाइना को जरूर हराएंगे यदि हम सब एक साथ मिलकर इस वोकल फॉर लोकल को मजबूत करने की कोशिश करेंगे । इस दौरान खंडवा के बहुत सारे उद्यमी जैसे कि आकाश आहूजा, महेश सिंह चौहान, सफल चौधरी, शुभम चौकसे,रसिका चौकसे, कौशल पटेल,गौरव सिंह गौर,मनोज भंडारी एवं अन्य कई व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सांसद का आभार प्रकट किया कि आप अपने ही क्षेत्र के उद्यमों को इस तरह से ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 22 मई को आत्मनिर्भर भारत अभियान और अपने लोकल उत्पादों के लिए वोकल बनने की अपील की थी। उन्होंने देश के कामगारों को रोज़गार मिल सके, इसके लिए डिमांड और सप्लाई का एक चेन बनाने की भी अपील की थी। इन्हीं विचारधारा से प्रेरित होकर खंडवा के सांसद नमो मंत्र  (गूगल मीट ) के जरिए संवाद स्थापित किया। इस दौरान सांसद ने उद्यमी या व्यापारी क्षेत्र में जो भी लोकल उत्पादों पर आधारित कार्य कर रहे हैं, उसे और बेहतर कैसे बाज़ार मिल सके, इसकी संभावनाओं पर बातचीत कि । इस मौके पर सांसद ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम और हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता भी अपने लोकल का वैश्विक महत्व समझें, उनमें समय दें और इसमें अपने बेहतर रोज़गार को सृजित करें। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के इस काम में, मैं हर कदम पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा हूं। 

आपको बता दें कि नमो ग्राम मार्केट की नीतियों के तहत हर ज़िले में इसके अध्यक्ष सांसद ही होते हैं। खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निर्देश पर नमो मंत्र फाउंडेशन के सहयोग से खंडवा संसदीय क्षेत्र के 10 ऐसे लोकल उत्पाद पर शॉर्ट वीडियो फिल्म बनाई जा रही है जिसका अपना वैश्विक महत्व हो जिसका अपना मार्केट हो, और जिसमें उस जिले के अधिकांश कार्य-बल लगे हों, या और अधिक लगाए जा सकते हों। ऐसे शॉर्ट वीडियोज बनाकर उसे प्रमोट किया जाएगा, ताकि ग्रामीण-स्तर पर न केवल एक प्रतिस्पर्द्धी बाज़ार दिया जाए, बल्कि उत्पादों की खपत को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक चेन विकसित करने का प्रयास किया जा सके। सांसद ने बताया कि हम अपने 10 लोकल उत्पादों के वैश्विक महत्व को बताने के लिए उनपर वीडियो बनाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे। वहा कि इसकी खपत सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कॉरपोरेट हाउसेस, कंपनियां, मार्केट एसोसिएशंस आदि को जोड़ेंगे, वहीं लोकल उत्पादों को सरकारी संस्थाओं से भी मदद मिले, इसके लिए संबंधित मंत्रालयों, सरकारी विभाग, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों आदि को पत्र भेजकर सहयोग हेतु आग्रह भी करेंगे। सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में रोज़गार सृजन और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post