हरी झंडी दिखाकर मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ व अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन | Hari jhandi dikhakar maleriya nirodhak mah ka shubharambh

हरी झंडी दिखाकर मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ व अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन

हरी झंडी दिखाकर मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ व अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देषानुसार 1 जून से 30 जून 2019 तक सम्पूर्ण माह को ’’मलेरिया निरोधक माह’’ के रूप में मनाया जाना हैं। सम्पूर्ण माह में जन जागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जावेगी। 

सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर द्वारा चलित जनजागृति मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्र में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत महोदय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के आंमत्रित पदाधिकारी की एक दिवसीय ’’अन्तरविभागीय कार्यशाला’’ का आयोजन कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। कार्यशाला में मलेरिया रोग के नियंत्रण में अन्तरविभागीय सहयोग के लिये नगर निकाय/नगरपालिका, महिला एंव बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग वन विभाग, राजस्व, सहकारिता, ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, जन सम्पर्क, पंचायत, के कार्य एंव दायित्व के बारें में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया जाकर सहयोग की अपेक्षा की गई जिससे मलेरिया के नियंत्रण के लिए आपसी समन्वयता से रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। कार्यशाला में नगरपालिका/नगर निकाय के प्रभारी को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन नालियों की साफ-सफाई, अनावश्यक गड्डे को पाटने, अवांछित जल स्त्रोत में पानी की निकासी, मच्छरजन्य परिस्थितियों का समाप्तिकरण, नालियों में कीटनाशक डालकर मच्छर उत्पत्ति स्थल के समाप्तिकरण हेतु चर्चा की गई। कार्यशाला में मलेरिया रोग के नियंत्रण के लिये किये गये प्रयास एंव उपलब्धि की जानकारी पॉवर पाईंट के माध्यम से प्रजेन्टैशन दिया गया। कार्यशाला में श्रीमती डामोर, जिला झाबुआ, श्रीमती नीलम मेड़ा, एस.डी.ओ, जल संसाधन विभाग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.पठान, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री यू.सी.भाटी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला सलाहकार (व्हीबीडी) श्री जितेन्द्र बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विनोद कुमार बार्चे, नगरपालिका प्रतिनिधि श्री युनुस कुरेषी, खंड चिकित्सा अधिकारी रामा श्री एस.बबेरिया, श्री बी.एस.डाबर, खंड चिकित्सा अधिकारी कल्याणपुरा, डा.एम.एल चोपड़ा, खंड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र पेटलावद, डा. अनील राठौर, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र थांदला, डॉ.शेलेक्सी वर्मा, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी मेघनगर समस्त ब्लाक में कार्यरत मलेरिया निरीक्षक एंव शहर के जन प्रतिनिधि उपस्थित थें। कार्यक्रम के अत में डॉ.पठान ने आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post