कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डाबर को नोडल अधिकारी बनाया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटीव मरीजो की संख्या अधिक हो गई है तथा पॉजिटीव मरीजो की संख्या बढ़ने की संभावना है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में आगामी आदेश तक लॉकडाउन लागू है, तथा जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाये गये है उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम व आपदा प्रबंधन नियम के तहत बुरहानपुर नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश डाबर मो.नं. 88710-85814 को होटल, मिष्ठान, चाय, नाश्ता, स्वल्पहार, भोजनालय, रेस्टारेंट आदि प्रतिष्ठान खोलने हेतु नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।
होटल, मिष्ठान, चाय-नाश्ता, स्वल्पहार, जलपान गृह, भोजनालय आदि के मालिक संचालकों (कंटेनमेंट एरिया छोड़कर) द्वारा अपने प्रतिष्ठान खोले जाने हेतु 15 जून, 2020 दिन सोमवार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर कमलेश डाबर को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पायेंगे। नोडल ऑफिसर द्वारा अपनी टीम के साथ आवेदन पत्र की जांच कर आगामी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Tags
burhanpur
