पीथमपुर के सागौर नगर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि | Pithampur ke sagor nagar main shahido ko di shradhanjali

पीथमपुर के सागौर नगर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीथमपुर के सागौर नगर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र के सागोर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ,एवं सभी ने संकल्प लिया कि हम लोग चाइना के सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से राजेश  चौधरी  एडवोकेट, पार्षद रंजीत भंडारी, , विशाल पवार  ,पंकज पवार ,धीरेंद्र राठौड़ सहित  काफी तादाद में लोग  उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post