पेट्रोल डीजल की मूल्य बृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
हर्रई - (रत्नेश डेहरिया) - बढ़ती महंगाई बढ़ते डीजल पेट्रोल दामों को लेकर हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहां विगत कुछ दिनों से निरंतर डीजल पेट्रोल के दामों में केंद्र सरकार के द्वारा एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ोतरी की जा रही है जिसका खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है आज पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के निर्देश अनुसार कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन सौंपा एवं बढ़ते डीजल पेट्रोल को लेकर विरोध किया इसी के चलते आज हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपा एवं बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल की महंगाई दर को तत्काल कम करने के लिए राज्यपाल महोदय से आग्रह किया डीजल पेट्रोल के बढ़ने से महंगाई में भी निरंतर इजाफा हो रहा है जिससे आम आदमी को बहुत परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा लॉकडाउन के चलते वैसे ही छोटे व्यापारियों के सब धंधे बंद है बड़े व्यापारियों को भी लॉकडाउन में नुकसान उठाना पड़ा है इसके बावजूद केंद्र सरकार की नीति एवं मध्यप्रदेश शासन की नीति समझ से परे है डीजल पेट्रोल के दाम में तत्काल कटौती की जाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने कहा कि बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से आमजन के साथ-साथ हमारे आदिवासी भाइयों और हमारे गरीब किसानों पर भी इसका बोझ पड़ रहा है जैसे जैसे डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं वैसे-वैसे हमारे क्षेत्र में महंगाई बढ़ रही है जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है आज हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर पुरजोर विरोध किया आने वाले दिनों में डीजल पेट्रोल के दाम में यदि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कटौती नहीं करती है तो ब्लॉक में व्यापक स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिस का जवाबदार स्वयं शासन प्रशासन रहेगा आज के इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया नगर हर्रई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम साहू हर्रई ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन नेमा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर नगर परिषद हर्रई के पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल रामाधार बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप सिंह एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
0 Comments