कंपाउंडर ने बांध दिया प्लास्टर, जबलपुर कर दिया रैफर | Compounder ne bandh diya plaster jabalpur kr diya refer

कंपाउंडर ने बांध दिया प्लास्टर, जबलपुर कर दिया रैफर

कंपाउंडर ने बांध दिया प्लास्टर, जबलपुर कर दिया रैफर

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे ग्राम खिरसारी निवासी सूरज ठाकुर ने बताया कि 16 जून को गांव के ही कुछ लोगो ने जमीनी विवाद के चलते धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। सूरज ठाकुर ने बताया कि हमले में हाथ मे फेक्चर हो गया था। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुआ, जंहा 8 दिन भर्ती होने के बाद भी हड्डी के डॉक्टर देखने नही आये और कंपाउंडर ने प्लास्टर बांध दिया। सूरज के परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने जबलपुर रेफर करने की बात कही । सूरज के परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना बीमारी के चलते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी कही और होने से कंपाउंडर ने ही प्लास्टर बांध दिया और जबलपुर में दिखाने की सलाह दी गई। मरीज के परिजन ने बताया कि हम गरीब के पास रुपये पैसे नही है इसलिए हम अब घर जा रहे है।

कहीं और लगा दी ड्यूटी

जिला अस्पताल में एक ही हड्डी के डॉक्टर है जिनकी ड्यूटी कोरोना बीमारी के चलते कही और लगा दी गई। जिससे जिला अस्पताल में एक्सीडेंट या फेक्चर के मरीजों को देखने वाला कोई नही है । जिला अस्पताल में 8 दिन भर्ती रहा सूरज ठाकुर पैसों की तंगी के चलते जबलपुर जाकर इलाज नही करवा सकता और मजबूर होकर अपने घर टूटा हाथ लेकर चला गया।

Post a Comment

0 Comments