पेट्रोल डीजल के बड़े दामो के खिलाफ दिया ज्ञापन | Petrol diesel ke bade damo ke khilaf diya gyapan

पेट्रोल डीजल के बड़े दामो के खिलाफ दिया ज्ञापन


छिन्दवाड़ा/चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - 15 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार हो रही बेहताशा वृध्दि के खिलाफ में एव विभिन्न मांगों को लेकर ब्लाक कांग्रेस एवम नगर कांगेस के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन के नाम से स्थानीय तहसील कार्यालय पहुचकर तहसीलदार एव थाना प्रभारी को ज्ञापन शौपा गया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से पिछले 15 दिन से पेट्रोल डीजल के दामो में होने वाली वृध्दि को कम किया जाए, सोसायटी के माध्यम से खरीदी की गई गेहू का भुगतान तत्काल किया जाए, बड़े हुए बिजली बिल कम किये जायें एव कोरोना महामारी समय का बिजली बिल माफ किया जाए ताकि किसानों को बोनी के समय होने वाली परेशानी और तकलीफ से छुटकारा मिल सके साथ ही पूरे क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम की जाए कि मांग की गई। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ठ प. शिवनारायण शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, चौरई ब्लाक अध्यक्ष बैजू वर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद आयोध्यी, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव के नेतृत्व में एवम सभी कांगेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थि में ज्ञापन शौपा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post