परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाएंगा एजुकेट गर्ल्स, सहायक कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर वाहन किए रवाना | Parivaro tak rahat samagri pahuchaenga educate girls sahayak collector ne hari jhandi

परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाएंगा एजुकेट गर्ल्स, सहायक कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर वाहन किए रवाना

परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाएंगा एजुकेट गर्ल्स, सहायक कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर वाहन किए रवाना

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एजुकेट गर्ल्स कोविड-19 महामारी में ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सेवा कार्यों को  निरंतर जारी रखे हुए  हैं । सहायक कलेक्टर आईएएस आकाश सिंह ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया । इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर ज्योति पर्ते भी खास तौर पर मौजूद थे । कलेक्टोरेट से रवाना किए गए वाहन  जिले के 4 ब्लॉक में जाकर करीब 4300 परिवारों को मदद पहुंचाएंगें । राहत सामग्री के पैकेट में संस्था की ओर से आटा, दाल, तेल,मसाला,साबुन आदि दिया जा रहा है ।  संस्था ने 20 ऐसे गांवों को चिन्हित किया जहां पलायन से लौटने वाले मजूदरों की संख्या ज्याद है साथ ही ऐसे गांव जो दूरस्थ हैं । इसके पहले भी संस्था की ओर से 18 गांव में 2700 से ज्यादा राहत सामग्री पैकेट का वितरण मई माह में किया गया था । वाहनों को रवाना करने के बाद आईएएस आकाश सिंह ने कहा कि कोरोना संकटकाल में इसी तरह मदद करने वालों का आगे आना चाहिए, ताकि लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी मदद मिल सकें । संस्था के जिला प्रबंधक कृष्णा कलानी ने कहा कि संस्था कोविड 19 के कारण परेशानी में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है ।  कलानी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्शन में गांवों मे कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के साथ ही इस सामग्री का वितरण किया जाएगा । संस्था कोविड-19 की जागरूकता को लेकर भी संस्था ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रही है । संस्था मूल रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करती है ,जिले में सरकार की मंशानुसार डिजिलेपकार्यक्रम ,मनरेगा,गरीब कल्याण योजना आदि की पहुंच ग्रामीणों तक बनाने शासन-प्रशासन का सहयोग ग्रामस्तर पर कर रही है  ।राहत सामग्री वितरण वाहनों को रवाना करते वक्त साथ संस्था के धीरज खेड़े, हिमांशु राठौर,मनीष मकवाना,यश पंवार,सुमीत राठौर आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post