नगर के शनि मंदिर में एक जोड़े का विवाह संपन्न हुआ
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर के श्री देव राम जी योगी के पुत्र गणेश का विवाह वधू श्री मनोज योगी वर्षा अलीराजपुर के साथ संपन्न हुआ, सनी मंदिर अंजड में शासन के दिशा निर्देश अनुसार परिवार के कुछ लोगों ने मंदिर में जाकर विवाह संपन्न करवाया तथा मंदिर के व्यवस्थापक हरिशंकर पाटीदार और हरिओम राठौर तथा संतोष जी के नेतृत्व में सनी मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया तथा वर वधु को आशीर्वाद देकर विदा किया।
Tags
badwani