अभाविप के कार्यर्ताओं ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, साथ ही विर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है हमारी सीमाओं पर जबरन कब्जा कर रहे चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में मातृभूमि की रक्षा करते हुवे हमारे वीर शहीद सैनिकों ने प्राण न्योछावर करते हुवे देश की रक्षा की है ऐसे मातृभूमि के लाल शहीद सैनिकों को गंधवानी के सबरंग चौपाटी पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था के कार्यकर्ताओं ने हाथो में मोमबत्ती लेकर श्रद्धांजलि व्यक्त की साथ ही चीन के खिलाफ आक्रोश जताते हुवे चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग का पुतला भी फूंका गया ।कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुवे संकल्प भी लिया की चीन में निर्मित किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नही करेंगे इस अवसर पर एबीवीपी के विकासखण्ड संयोजक दिव्य मोटसरा,अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता रवि काग स्वदेश ,लविश जायसवाल,रोहित गेहलोद,शुभम पंवार,संजय आर्य,विस्वास चौहान,मनीष चौहान,हर्षदीप चौहान,श्याम राठौड़,शिवराज मोटसरा, पुष्पराज सिंह रायपुरिया,आदर्श शर्मा,अक्षत मित्तल,मोहित खण्डेलवाल,रवि सोलंकी,त्रिलोक प्रजापत,पंडित महेश शर्मा,व मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संघटन संस्था से आनंद पांडे व महेश वानखेड़े आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad