निर्धारित नियमों का पालन करें, मास्क अवश्य पहने अनावश्यक यात्रा से बचें: कलेक्टर
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि बुरहानपुर जिला अनलॉक स्टेज की ओर बढ़ रहा है जिला प्रशासन द्वारा जिले में सशर्त समस्त गतिविधियों के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। वही देखने में आया है कि हमारे द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के कारण कोरोना फिर से मजबूत ना होने पाए, संक्रमण एवं बचाव का हमें ध्यान रखना है।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने व्यापारियों, पथकर विक्रेताओं तथा समस्त जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वह जिला प्रशासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहने ,अनावश्यक यात्राये ना करें, अपने दुकान के आगे गोल घेरे बनाएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, यदि व्यक्ति द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्य नहीं किया जाता है तो कोरोना संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर रखते हुए व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।आप सभी से पुनः अनुरोध है कि अनावश्यक बाहर ना निकले, काम होने पर ही घर से बाहर निकले ,नियमों का पालन करें।
Tags
burhanpur