न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) द्वारा कोरोना यौद्धाओं का किया गया सम्मान | New adarsh shramjivi patrkar sangh dvara corona yoddhaon

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) द्वारा कोरोना यौद्धाओं का किया गया सम्मान

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) द्वारा कोरोना यौद्धाओं का किया गया सम्मान

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) की जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले में कोरोनाकाल में सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, तत्कालीन एसडीएम झाबुआ डॉ. अभयसिंह खराड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजाराम खन्ना, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. सावनसिंह चौहान को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि से नवाजा गया।

न्यू आदर्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएल शर्मा एवं प्रदेष अध्यक्ष दीपक वीलर बान के निर्देष पर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) एवं जिला सचिव दौलत गोलानी के साथ जिला उपाध्यक्ष केशवसिंह ठाकुर, जिला संयुक्त सचिव नवेद रजा, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला पदाधिकारी पंकज रांका, देवेन्द्र श्रीवास्तव (कृष्णा) आदि ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा का सम्मान करते हुए उनके कार्यकाल में जिले में ंकोरोना वायरस के वर्तमान में महज 2 केस होने पर, कोरोना नियंत्रण के क्षेत्र में प्रशासनिक टीम को नेतृत्व प्रदान करने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के नेतृत्व में जिले में लॉकडाउन की ढ़ाई महीने की अवधि में जिले की सुरक्षा व्यवस्था चॉक-चौबंद होने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर द्वारा मप्र और गुजरात की प्रवेश सीमा पिटोल बेरियर पर लगातार 35 दिनों से अधिक समय तक ड्यूटी देकर यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर, तत्कालीन एसडीएम झाबुआ डॉ. अभयसिंह खराड़ी द्वारा झाबुआ शहर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सख्ती से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने पर उनका कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments