अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पंचनामा बनाया
मनावर (पवन प्रजापत) 20 जून शनिवार को पुष्पा कॉलोनी में रहने वाले मुकेश पिता भेरूलाल राठौड़ उम्र 28 ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने घर पर अकेला था। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मनावर संजीवनी 108 के पायलट करीम खान व ई एम टी चेतन भा रंबे डायल हंड्रेड व थाने का स्टॉप सब स्पेक्टर शंकरलाल पाटीदार मोके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया गया।
Tags
dhar-nimad