नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नगर के प्रमुख मार्गों में डामरीकरण सड़क मार्ग का किया शुभारंभ | Napdhyaksh shrimati patel ne nagar ke pramukh margo main damarikaran sadak

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नगर के प्रमुख मार्गों में  डामरीकरण सड़क मार्ग का किया शुभारंभ

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नगर के प्रमुख मार्गों में  डामरीकरण सड़क मार्ग का किया शुभारंभ

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नगर के दो प्रमुख मार्ग छोटी अस्पताल (रणछोड राय) मार्ग से सिनेमा चोराहा और गायत्री मंदिर से मुर्गी बाजार में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का शुभारंभ गत रात्रि को नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। उक्त दोनों मार्ग के निर्माण होने से वार्डो के रहवासियों में हर्ष की लहर है। वर्षो पुरानी मांग पुर्ण होने को लेकर रहवासियों ने स्थानीय नगरपालिका परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पार्षद सन्नी गोस्वामी, नपा सीएमओ संतोष चौहान नपा इंजीनियर आरपी शुक्ला सहित स्थानीय वार्डवासी उपस्थित थे। 

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नगर के प्रमुख मार्गों में  डामरीकरण सड़क मार्ग का किया शुभारंभ

*बारी-बारी से सभी वार्डो का करेंगे विकास*

उक्त दोनों निर्माण कार्यो की लागत क्रमशः सात ओर आठ लाख रुपये के करीब है। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष सेना पटेल ने सम्बंधित ठेकेदार को सड़क डामरीकरण निर्माण को लेकर उच्च गुणवत्ता के निर्देश दिए। श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारी परिषद नगर के सम्पूर्ण वार्डो में विकास हित के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम बिना भेदभाव के विकास कार्यो को प्राथमिकता से करेंगे। नगर के सभी वार्डो में बारी-बारी से विकास कार्य किए जाएंगे। नपा द्वारा नगर विकास कार्यो को प्राथमिकता से गति प्रदान की जाएंगी। नगर में जहां भी सड़क निर्माण की जरूरत होंगी उसको हमारी परिषद पूरा करेंगी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रकाशचंद्र जेन, सन्तोषीलाल जेन, जवाहर कोठारी, बापू पटेल, अनिल थेपड़िया, खुर्शीद दिवान, सानी मकरानी, ललित जेन, सिंटू जायसवाल, मुकेश गुप्ता, ईरफान मंसूरी, संदीप माहेश्वरी सहित नपा कर्मचारीगण मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post