मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पंहुचाने शुरू हुआ संपर्क अभियान
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल उपलब्धियों से भरा रहा है, उपलब्धियां भी ऐसी हैं कि जिनके बारे में पहले कभी किसी ने सोचा नहीं होगा,राम मंदिर का निर्माण हो,नागरिकता संशोधन कानून हो,धारा 370 की समाप्ति हो,तीन तलाक विरोधी कानून हो, ये सभी ऐसे काम हैं,जिनके बारे में लोग ये कहने लगे थे,कि ये काम कभी हो ही नहीं सकते लेकिन मोदी सरकार ने देश की जनता से किए वादों को पूरा किया और असंभव लगने वाले इन निर्णयों को संभव कर दिखाया,उक्त बात भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने सोमवार को थांदला विधानसभा के मेघनगर मंडल में पार्टी के घर-संपर्क अभियान की शुरुआत के अवसर पर कार्यकर्ताओं को कही,कार्यक्रम में मेघनगर मंडल प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति,भूपेश भानपुरिया,कौशल सोनी,भाविक बारोट,श्याम सोनी,अन्नू डामोर,राम सोनी,गोरव यादव,रोहित प्रजापति आदि उपस्थित थे,जिला अध्यक्ष नायक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारें लगातार विकास और प्रगति के नये आयम स्थापित कर रही हैं,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार की विगत 6 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों व जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले संदेशवाहक बनें,उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक बूथ के 100 घरों तक 2 कार्यकर्ता पहुंचें और मोदी सरकार की योजनाओं पर केंद्रित पत्रक और प्रधानमंत्री का जनता के नाम पत्र देकर संपर्क करें।
Tags
jhabua