भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेल्वे स्टॉफ व कर्मचारियों को मास्क प्रदान किये गये | Bhartiya red cross society dvara railway staff

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेल्वे स्टॉफ व कर्मचारियों को मास्क प्रदान किये गये

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेल्वे स्टॉफ व कर्मचारियों को मास्क प्रदान किये गये

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशभर में प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही बुरहानपुर जिला कोरोना को हराने में तत्पर है। जिला प्रशासन एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। निश्चित तौर पर बुरहानपुर शीघ्र ही कोरोना पर विजय हासिल करेगा।महामारी की इस लड़ाई में सहयोग के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेलवे स्टेशन के स्टॉफ, कुली और गाड़ियों में यात्रियों के सम्पर्क में व दूर-दूर क्षेत्रों में कार्य कर रहे रेल कर्मियों के लिए मास्क वितरित किये गए।

रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल एवं जिला प्रबंध समिति सदस्य राजेश भगत द्वारा आज रेल्वे स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता,मुख्य कार्यालय अधीक्षक पुष्पेंद्र कापड़े, वरिष्ठ टिकिट परीक्षक शकील अहमद सिद्दीकी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक राधेश्यामजी आदि को मास्क/फेसकवर दिये गये। ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेल्वे कर्मी जो निरंतर कार्य में लगे हैं उनके द्वारा इसका उपयोग किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post