मत्स्य पालन उद्योग जिले में रोजगार के क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास | Matsy palan udyog jile main rojgar ke shetr main rach rha nya itihas

मत्स्य पालन उद्योग जिले में रोजगार के क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास

जिले की मछली की मांग देश के अनेक राज्य में भी जोर पकड़ रहा है

मत्स्य पालन उद्योग जिले में रोजगार के क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के प्रमुख उद्योगों में मत्स्य पालन उद्योग निरंतर अपना स्थान अग्रसर कर रहा है
जिसकी वजह से जिले के अनेकों बेरोजगारो को रोजगार मिल रहा है। और लोग अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं ।
इस वर्ष शासन के द्वारा जल स्तर को बढ़ाने और मत्स्य पालन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के तहत जिले में हजारों तालाबों का निर्माण कराया गया है ।
जिससे आने वाले समय में मत्स्य पालन का व्यवसाय जिले में और अधिक वृद्धि करेगा ।
जिससे लोगों को नया रोजगार मिलेगा ।

मत्स्य पालन उद्योग जिले में रोजगार के क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास

जिले में मत्स्य उद्योग को जिले के बड़े उद्योगों की कतार में शामिल करने के लिए *बालाघाट मत्स्य विभाग* निरंतर प्रयास कर रहा है ।
अनेकों शिविर-कार्यक्रम का आयोजन कर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर कुशल मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिससे आने वाले समय में मत्स्य पालन का उद्योग का विस्तार और भी अधिक किया जा सके ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News