हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे झोलाछाप डॉक्टरों की जमानत अर्जी पर सुनवाई
रेलवे बोर्ड अधिकारियों के बयान दर्ज जल्द होगी जांच
बसों के लिए नहीं जारी हो रहे नए स्थाई परमिट
जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में झोलाछाप डॉक्टर होने के आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब चीफ जस्टिस ए के मित्तल की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ही करेगी चीफ जस्टिस एके में तलवार जस्टिस बीके शुक्ला की डिवीजन बेंच ने कहा है कि ऐसी किसी भी अर्जी की इस लंबित जनहित याचिका के साथ ही सुनवाई होगी याचिका का दायरा जबलपुर से बढ़ाकर प्रदेश स्तर करने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हाई कोर्ट ने अर्जी पेश करने का निर्देश दिया
रेलवे बोर्ड अधिकारियों के बयान दर्ज जल्द होगी जांच
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में इब्राहिम एंड संस की ओर से यात्रियों को फफूंद लगा खाना बांटने के मामले की जांच कर रहे कमर्शियल विभाग ने कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए खाना बांटने वाले ठेकेदार सहित के बयान दर्ज करना अभी बाकी है माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक जांच पूरी हो जाएगी 2 दिन का दिया था समय सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने मंगलवार को आदेश जारी कर दीए मामले की जांच कर 2 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे लेकिन जांच 2 दिन भी पूरी नहीं हो सकी है अब तक डिप्टी एस एस कमर्शियल स्थिति s-cci समेत अन्य के बयान दर्ज किए गए हैं हो सकती है बड़ी कार्रवाई फफूंद लगा भोजन बांटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आई आर सी टी सी में पहले ही ठेकेदार अब्राहिम एंड संस का स्पेशल ट्रेनों में भोजन बांटने का ठेका रद्द कर दिया है इसके बाद रेलवे मजिस्ट्रेट ने भी जांच के आदेश दिए कमर्शियल विभाग भी जांच कर रहा है माना जा रहा है कि तीनों जांच पूरी होने के बाद अब्राहिम एंड संस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है
बसों के लिए नहीं जारी हो रहे नए स्थाई परमिट
बसों के नए स्थाई परमिट फिलहाल जारी नहीं किए जाएंगे परिवहन विभाग ने आगामी आदेश तक स्थाई परमिट की सुनवाई करने और उन्हें जारी करने पर रोक लगाई है यात्री बसों के साथ ही सूत्र सेवा की बसों की भी कई स्थाई परमिट अटैक कर रह गए हैं ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के बाद स्थाई परमिट के लिए सुनवाई की जा सकती है
स्थाई परमिट की सुनवाई पूरी तरह से बंद है परिवहन विभाग से आदेश मिलने के बाद ही नए स्थाई परमिट की सुनवाई कर नए परमिट जारी किए जाएंगे
संतोष पाल आरटीओ जबलपुर
Tags
jabalpur