महू शहर कांग्रैस कमेटी ने एस.डी.एम महू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
पेट्रोल डीजल के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि के विरोध में
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निर्देश पर आज महू शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जायसवाल ने सोशल डिसटेंस का पालन करते हुऐ पेट्रोलियम पदार्थो के बढते दाम,अप्रवासी मजदूरो के प्रवास, रोजगार नही होने आदि बाबद ज्ञापन दिया जायसवाल जी ने बताया की
मध्यप्रदेश में पेट्रोल 1 जून को 77.56 रूपये और डीजल 68.27 प्रति लीटर मिल रहा था। वहीं आज पेट्रोल 87.16 रूपये और डीजल 79.33 रूपये प्रति लीटर मे मिल रहा है।
22 जून,2020 तक 16 दिन में पेट्रोल पर 8.30 रूपये और डीजल के दामों में11.46 रूपये प्रतिलीटर की बढोत्तरी कर जनता के जेब पर डांका डाला जा रहा है ।ज्ञापन मे कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है, पिछले तीन महिने से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प पड़ी हैं, लोगों के काम-धंधे पूरी तरह बंद हैं, प्रदेश की जनता, मजदूर वर्ग, हाथ ठेले वाले, गुमटी वाले, फेरी लगाने वाले, छोटे दुकानदार चाय होटल वाले आदि सभी अपना रोजगार और व्यापार सब कुछ गंवा कर तीन महीनों से घरों में बैठे हैं, इस कारण वे और अधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
केंद्र और प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार के बेतुके फैसलों से उन्हें और अधिक संकट झेलने पर विवश होना पड़ रहा है और केंद्र और राज्य सरकारं पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी हुई हैं। इससे जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है।
ज्ञापन पत्र में इस बात का उल्लेख भी है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल-डीजल पर वृद्वि के अतिरिक्त अन्य सभी तरह की महंगाई एवं प्रवासी मजदूरों व क्षेत्रीय लोगों के रोजगार का भी मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन किया गया ।
महू शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जायसवाल के नेतृत्व मे म.प्र. युवक कांग्रेस महासचिव अंकित ढोली ,पप्पूखान, कार्यकारी अध्यक्ष
रवि मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर सिह पटेल, किसान नेता शिखा अग्रवालअजय वर्मा, पुर्व पार्षद
अमीत अग्रवाल देवेंद्र अग्रवाल, महामंंत्री राजकुमार बागडी, महामंत्री
,गोविंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad