स्टेट हाईवे पर हुआ गंभीर सड़क हादसा, मोटरसाइकिल में लगी भीषण आग | State highway pr hua gambhir sadak hadsa

स्टेट हाईवे पर हुआ गंभीर सड़क हादसा, मोटरसाइकिल में लगी भीषण आग


खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ के ग्राम खमारपानी मे स्टेड हायवे पे हुआ गम्भीर सडक हादसा, मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन द्रारा टक्कर मारकर फरार हो गया, टक्कर इतनी भीषण थी की मोटरसाइकिल में आग लग कर जल जल के खाक हो गई और मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्तियों को गम्भीर अवस्था में उपस्वास्थ केंद्र खमारपानी ले जाया गया, वहा उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया  गया,वहा एक को डॉक्टर द्रारा मर्त घोसित कर दिया गया वही दो व्यक्तियो को गम्भीर हालात मे एडमिट किया गया,जानकारी के अनुसार तीनो खमारपानी निवासी बताया गया। तथा पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post