कलेक्टर ने सेजावाडा एकलव्य विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेजावाडा में एकलव्य आदर्ष विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ एसके मालवीय, ईई आरईएस एचएस भावेल, जनपद सीईओ मनोज निगम, डीपीएम एनआरएलएम सुश्री शीला शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में वर्षा ऋतु में पौधारोपण करने के निर्देष दिए।
*जल संवर्धन कार्य का किया अवलोकन*
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने चन्द्रषेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत देवली में जल संवर्धन कार्य के तहत कंटूर टेंच निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने जल संवर्धन कार्य में लगे श्रमिकों से चर्चा करते हुए उन्हें जानकारी ली। उन्होंने सभी से कोरोना वायरस से बचाव के उपाय अपनाकर कार्य करने एवं परिवार में भी बचाव संबंधित दिषा निर्देषों का पालन करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से चर्चा करते हुए कार्य स्थल संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मालवीय, ईई आरईएस श्री भावेल, जनपद सीईओ श्री निगम, डीपीएम एनआरएलएम सुश्री शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Tags
alirajpur
