संत शिरोमणि श्री रविदास जी समाज उमरेठ ने सौंपा ज्ञापन
*भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने की की मांग*
उमरेठ/छिंदवाड़ा (दिनेश दुर्गादास साहू) - संत शिरोमणि श्री रविदास जी समाज उमरेठ द्वारा तहसीलदार उमरेठ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छिन्दवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी उर्फ विवेक साहू एवं पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर आए हुए थे। जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछे जवाब में श्री नाथ द्वारा चोरी चपारी शब्द का प्रयोग किया गया था। परंतु भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर 'चोरी चकारी' शब्द के बदले 'चोरी चमारी' शब्द का प्रयोग कर प्रदेश स्तर पर भ्रामक प्रचार किया है। संत शिरोमणि रविदास समाज का कहना है कि इस प्रकार के कृत्य कर दोनों व्यक्तियों के द्वारा जाति विशेष का उद्बोधन कर समाज का अपमान किया गया है। समाज को बांटने की कोशिश की गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
ज्ञापन सौंपते समय अनिल मोहबे, देवकुमार मण्डलोई, रामभरोश विंझाड़े, साबुलाल टांडेकर, शुभाष विंझाड़े, दीपक टांडेकर, माखन विंझाड़े, रवि टेटवार, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada
