कृषि विभाग अनुदान पंजीयन में संशोधन करने पर किसानों ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री का माना आभार | Krishi vubhag anudan panjiyan main sanshodhan karne pr kisano ne mukhyamntri

कृषि विभाग अनुदान पंजीयन में संशोधन करने पर किसानों ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री का माना आभार


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कृषि विभाग अनुदान पंजीयन, ऑनलाइन मोबाइल ओटीपी से कराने पर किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त किया है।

पूर्व में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत, ट्रैक्टर, स्वचालित कृषि यंत्र, शक्ति चलित कृषि यंत्र स्प्रिंकलर ड्रीप, सिंचाई पंप आदि की अनुदान पर वितरण की व्यवस्था ऑनलाइन है, वर्तमान ऑनलाइन पंजीयन भारत सरकार द्वारा अधिकृत फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से होता है। पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस के आग्रह पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोरोना संक्रमण के खतरे से कृषकों के  बचाव को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की व्यवस्था को कृषकों के मोबाइल एवं कंप्यूटर द्वारा ओटीपी के माध्यम से पंजीकृत करने हेतु निर्देश जारी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post