विधायक द्वारा नेपा विधानसभा क्षेत्र में 10 गाँवो में 10 शववाहिनी दी गई
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर ने अपने विधानसभा के दस ग्रामो में विधायक निधि के माध्यम से शव वाहिनी भेंट की है। लंबे समय से ग्रामीणों को इसकी आवश्यकता थी शव को लाने ले जाने की समस्या को देखते हुये विधायक श्रीमती कास्डेकर ने यह शव वाहिनी ग्रामीणों को भेंट दी है। विधायक द्वारा शेखपुरा, देडतलाई, नावरा, खकनार कला, सिरपुर, सारोला, दोईफोड़िया, तुकईथड, निम्बोला, धुलकोट ग्रामो में पंचायत को सौंपी गई है।
Tags
burhanpur
