खैरलांजी क्षेत्र के अंतर्गत गुनाई में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा रेत घाट में मारपीट का मामला | Kherlanji shetr ke antargat gunai main purv sansad kankar munjare dvara ret ghat main marpit

खैरलांजी क्षेत्र के अंतर्गत गुनाई में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा रेत घाट में मारपीट का मामला

खैरलांजी क्षेत्र के अंतर्गत गुनाई में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा रेत घाट में मारपीट का मामला

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले में पिछले कुछ माह से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर लगातार कई रेत घाटों मे जाकर अवैध उत्खनन से लेकर अवैध परिवहन को लेकर आवाज उठा रहे है। इसी कड़ी में 25 जून को खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुनई रेत घाट में पूर्व सांसद और रेत का कार्य कर रहे लोगों के साथ हुए विवाद और मारपीट के मामले में आज रेत कारोबारियों के दवारा पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद पर कई घाटों में पहुंचकर अराजकता फैलाने की बात कही तो वही शासन से सुरक्षा की मांग की है। रेत उत्खनन से लेकर उसके परिवहन को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में तनाव और संघर्ष की स्थिति देखने को मिल रही है। गुनई घाट में रेत का कार्य कर रहे लोगों से पूर्व सांसद की मारपीट के बाद मामला गरमा गया है। बालाघाट में पत्रकारवार्ता के दौश्रान रेत कारोबारी राजेश पाठक और संजय सिंह कछवाहा ने पूर्व सांसद कंकर मंजारे के द्वारा रेत का अवैध कार्य करने वालों के साथ माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उनके द्वारा शासन के नियमानुसार कार्य किया जा रहा है बार बार पूर्व सांसद उनके कार्यो में बांधा डालकर तनाव फैला रहे है। उन्होने आरोप लगाया पूर्व सांसद और उसके साथियो द्वारा रेत का कार्य करने वाले कर्मचारियों से मारपीट की ऐसे में उनका रेत का व्यापार करना मुश्किल होते जा रहा है और बिगड़ते माहौल को देखते हुए शासन से सुरक्षा की मांग की है।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News