करणी सेना द्वारा अभय सुराणा का सम्मान
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अखील भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रेस क्लब जावरा के परामर्शदाता एवं दैनिक बाजार भाव के ऑल इंडिया टूरिज्म रिपोर्टर अभय सुराणा को श्री राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश द्वारा कोरोना कोविड-19 महामारी के इस काल में भारत सरकार मध्यप्रदेश शासन एवंजिला प्रशासन द्वारा घोषित किए गये संपूर्ण लॉकडाउन 2020 में आमजन के प्रति जो सेवाएं प्रदान की है उसके लिए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर शिवप्रताप सिंह( बबलू बना) ने सादे किंतु गरिमामय आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख अपने साथियों की उपस्थिति में अपने हाथों से श्री सुराणा का माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष श्री संजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री सुराणा को नगर एवं प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। आप के सम्मान पर ईस्ट मित्रों ने बधाइयां प्रेषित की है।
Tags
ratlam