आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस व एक बैल की मौत | Akashiy bijli girne se 2 bhens va 1 bel koli mout

आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस व एक बैल की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस व एक बैल की मौत

राजोद (रामलाल सगित्रा) - ग्राम उमरेला में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस व एक बैल की मृत्यु हो गई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के किसान व ग्राम पंचायत साजोद के सरपंच पति रायचंद ओसारी के खुद का बैल जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार व उनके पुत्र राजेन्द ओसारी की दो भैंस जिनकी की कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रुपये की बताई जा रही है उपरोक्त पशुधन एक व्रक्ष के नीच बंधे हुए थे तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी ओर उनकी मौत हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post