ज्योतिषचार्य विजय ऋषभचंद्र सूरी ने सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी की
धार - ज्योतिषचार्य विजय ऋषभचंद्र सूरी द्वारा आगामी सूर्य ग्रहण को लेकर भविष्यवाणी की है । उनके अनुसार निर्णय सागर पंचांग गणना अनुसार अष्ठावदी 30 अमावस्या तारीख 21.6.2020 को सूर्य ग्रहण दिन में सुबह 10 बजकर 9 मिनिट पर आरंभ होकर दोपहर में 1:36 दोपहर पर मोक्ष समापन काल रहेगा । इस अवधि में जैन मंदिरों में पूजा अभिषेक आरती 9:30 से पहले कर के मंदिर पट मंगल कर देना चाहिए । ग्रहण मुक्ति के देव दर्शन महा पुण्य शाली फल देने वाला होता है अतः मंदिरों में जाकर धूप दीप अक्षर फल आदि पूजा करना चाहिए स्तवना चेत्य वंदना भी करें गृहस्त और तपस्वी साधु साध्वी भी अपने स्थान पर बैठ नवकार मंत्र उवस्सग्गहरं आदि के जाप कर देश को संघ समाज को कोरोनावायरस मुक्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए ।
सर्वे भवंतू सुखिनः।
Tags
dhar-nimad