अवैध शराब तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश | Awaidh sharab taskari main lipt 3 aropi giraftar

अवैध शराब तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश

200 बोतल एवं 100 पाव देशी शराब कीमती ₹70000 की एवं जुपिटर वाहन जप्त

अवैध शराब तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  
                  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , प्रभारी न.पु.अ अधारताल श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन मंे थाना अधारताल पुलिस के द्वारा 200 बोतल एवं 100 पाव देशी शराब पकड़ी गई है, 3 आरोपियों को मय वाहन के गिरफ्तार किया गया है।

        थाना प्रभारी अधारताल श्री जिया उल हक ने बताया कि ं आज दिनंाक 17-06-2020 के दोपहर लगभग 2-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि अधारताल सब्जी मंडी शराब दुकान के बाजू वाली गली में अंकित उर्फ पौआ अपने साथियों के साथ भारी मात्रा मे बोरियों में शराब लेकर विक्री करने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गइ्र्र, जहां 3 लड़के काले रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी तथा पांच बोरियां भरी हुयी लेकर खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अंकित पटैल उर्फ पौआ उम्र 20 वर्ष निवासी गुलाब हेाटल के बाजू से पुराना कंचनपुर , सोनू उर्फ सूरज ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर कमेटी हाल के पीछे, सान्टू उर्फ सौरभ यादव उम 22 वर्ष निवासी पंचायती कुआ गोकलपुर रांझी के होना बताये, कब्जे में रखी 5 बोरियों को चैक करनेें पर 200 बोतल 750 एमएल की, एवं 100 पाव देशी शराब के रखे पाये गये आरोपियों के कब्जे से कुल 200  बोतल एवं 100 पाव देशी शराब एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की जुपिटर  जप्त की गई। पूछताछ पर आरोपियों ने उक्त शराब के संबंध में बताया कि उक्त शराब विक्रय करने के लिये शराब ठेकेदार संजय जाट और निरभू कनोजिया निवासी संजय नगर के  द्वारा दी गई है शराब बेचने के लिये 300-300 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आरोपी शराब ठेकेदार संजय जाट एवं निरभू कनौजिया की तलाश जारी है।
             आरोपियों कों पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक संजय, पंकज, मोहन एवं राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post