जिला जेल से विचाराधीन बंदी फरार, पतासाजी में जुटी पुलिस
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला जेल से सोमवार की शाम विचाराधीन बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। बंदी के फरार होने से जिला जेल में हड़कंप मच गया। 15 जून की शाम जब डिंडौरी जेल में रोज की तरह शाम की कैदियों व बंदियों की गिनती हुई तो उसमें एक बंदी नहीं मिला। जिसके बाद से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विचाराधीन बंदी को खोजने जेल प्रबंधन ने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन विचाराधीन बंदी का कहीं अता पता नहीं चला। इसके बाद जेल प्रबंधन की तरफ से देर रात कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पतासाजी के लिए बनाई चार टीम
प्रभारी कोतवाली टीआई मनोज त्रिपाठी ने बताया कि विचाराधीन बंदी का नाम अंशुमंत बरमैया पिता शिवचरण बरमैया उम्र 22 निवासी ग्राम डोभी शहपुरा है, जो दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के मामले का आरोपित है। न्यायालय द्वारा पिछले माह 28 मई को जेल दाखिला कराया गया था। जेल प्रबंधन की शिकायत पर फरार बंदी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार बंदी की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीम बनाई गई हैं। फरार बंदी के घर और रिश्तेदारी में तलाश की गई, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है।
कलेक्टर, एसपी ने किया जेल का निरीक्षण
जिला जेल से एक विचाराधीन बंदी के फरार होने की घटना के बाद मंगलवार की सुबह कलेक्टर बी कर्तिकेन, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी जिला जेल पहुंचे और जिला जेल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली। जेल अधीक्षक संतोष गनेशे ने अधिकारियों को घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी। अधिकारियों के निरीक्षण में जिला जेल में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं होने की बात सामने आई है।
वर्जन......
जिला जेल से फरार बंदी की पतासाजी के लिए चार टीम बनाई गई हैं। फरार बंदी के गांव और रिश्तेदारी में तलाश की गई, लेकिन उसका पता अब तक नहीं लग पाया है। फरार बंदी के खिलाफ कोतवाली में प्रकरण भी पंजीबद्घ किया गया है। फरार बंदी की तलाश लगातार पुलिस टीमें कर रही हैं।
एमएल सोलंकी
पुलिस अधीक्षक डिंडौरी।
Tags
dindori

