बुरहानपुर कोविड केयर सेंटर से आज 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौंटे | Burhanpur covid care center se aaj 20 marij swasthya

बुरहानपुर कोविड केयर सेंटर से आज 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौंटे

बुरहानपुर कोविड केयर सेंटर से आज 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौंटे

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपनी ऐतिहासिक पहचान रखने वाला, दक्षिण के द्वार के नाम से विख्यात शहर बुरहानपुर जिसकी जमी पर कई ऐसे स्थल है, जो इसकी कहानी बयां करते है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे इस जिले में तृतीय विश्व युद्ध के रूप कोरोना जैसी महामारी का आगमन हुआ है। ज्ञात हो कि बुरहानपुर शहर पूर्व से ही मेहनतकश लोगों का शहर है, वे जिस कार्य में रूचि लेते है वे उस कार्य को मेहनत और पूरी लगन से पूरा करके ही अंजाम देते है, वैसे ही बुरहानपुर शहर के लोगों ने कोरोना को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वे पूरी तरह से कोरोना को हराकर ही रहेंगे। इस महामारी से संपूर्ण शहर लगातार संघर्ष कर रहा है। जिसका परिणाम यह है कि संक्रमित लोग ठीक होकर लगातार अपनी घर को वापसी कर रहे है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 20 स्वस्थ्य हुए मरीजों को घर पहुंचाया जा रहा है। जिले में अब तक 324 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 41 है। जिला प्रशासन अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना को हराने में तत्पर है। सभी स्वस्थ  20 मरीजो ने अपने घर जाते समय कहा घर सा माहौल देने के लिए जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद। सभी ने मिलकर कहा कि हमें यहां पर आने पर बिल्कुल यह एहसास नहीं हुआ कि हम अपने परिवार से दूर किसी अन्यत्र स्थान पर रह रहे है। बल्कि दी गई समस्त सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन एवं उनकी टीम को सहृदय से धन्यवाद देते है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ.श्री थावानी, डॉ.प्रतीक नवलखे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालियों के सम्मान के साथ सभी स्वस्थ मरीजो को रवाना किया गया। 

बुरहानपुर कोविड केयर सेंटर से आज 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौंटे

बिना काम के घर से बाहर ना निकले-जिला कलेक्टर 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा की थीम पर समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि बिना काम के बेवजह घर से बाहर ना निकले, अपनी आदतों में सुधार लाये निश्चित ही हम शीघ्र ही ग्रीन जिलों की श्रेणी में आ जायेंगे। लेकिन इस कार्य में आप सभी का सहयोग अतुलनीय है। आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं घर में रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे और जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

कोरोना हारेंगा, बुरहानपुर जितेंगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post