गुलसी गोली कांड पर फिर आक्रोश, आदिवासी समाज द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा | Gulsi goli kand pr fir akrosh adivasi samaj dvara chhindwara collector

गुलसी गोली कांड पर फिर आक्रोश, आदिवासी समाज द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के आदिवासी विकास खंड बिछुआ के वन ग्राम गुलसी गोली कांड में जो लोग शहीद हुए थे उनकी अभी तक न्याय नही मिला और न ही परिजनों के आंख के आंसू सूखे थे कि उनके घाव में नमक शासन प्रशासन द्वारा छिड़कने का काम किया गया है। ज्ञात है कि 22 सितम्बर 2014 का गुलसी गोली कांड का इतिहास गवाह है कि जिसमे निर्मम बेकसूर 5 आदिवासियों को गोली से भून दिया गया उस समय वन विभाग प्रमुख सुरेंद्र तिवारी पदस्थ थे जिनको समाज एवं संगठन द्वारा जबाबदेह ठहराया गया था। जिनको कुछ दिन निलंबित रखा गया था बाद में ट्रांसफर हो गया था। अब वही सुरेंद्र तिवारी की डी  एफ ओ के पद के रूप में वन मंडल पश्चिम छिंदवाड़ा के रूप में पदस्थापना हुई है जिसको लेकर आदिवासी समाज एवं संगठन में भारी आक्रोश व्याप्त है और इनकी पदस्थापना जिले से अन्य जगह पर की जाए यह शासन प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से की गई है। बिछुआ तहसीलदार एव आज जिला कलेक्ट्रेट पहुचकर छिंदवाड़ा कलेक्टर को  आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आपनी मांग रखी गई है साथ ही हमारी मांग पूरी न होने पर सामाजिक लोगो एव संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात कही गयी है। वहीं पीड़ित द्वारा कहा गया है कि मुझे अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है कृपया मेरा जीवन यापन के लिए मुझे कहीं नौकरी प्रदान करें या मेरे परिवार को सहायता प्रदान की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post