जिलाध्यक्ष का शपथ विधि समारोह सम्पन्न | Jila adhyaksh ka shapath vidhi samaroh sampann

जिलाध्यक्ष का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

जिलाध्यक्ष का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

थांदला (कादर शेख) - एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला झाबुआ के तत्वाधान में आज स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर प्रांगण में में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन सम्पन हुआ जिसमें नगर के युवा पत्रकार निरंजन शर्मा ने जिलाध्यक्ष की शपथ ग्रहण की। कार्यकम वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा बामनिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ उमेशचंद्र शर्मा, भूपेंद्र पावेचा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष एवम पत्रकार अशोक अरोरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदू प्रेमी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि देश मे पत्रकारिता का ग्राफ बड़ा है, बावजूद इसके पत्रकारिता का आज कोई माप दंड नही है। आज सेवा नही व्यसायिक पत्रकारिता का दौर चल रहा है ऐसे में जिले में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जिले में घोषणा और निरंजन शर्मा को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होना निश्चित रूप से पत्रकार जगत  के लिए एक सुखद समाचार है।

कार्यकम में पधारे समस्त अतिथि डॉ उमेश शर्मा, अशोक अरोरा, चंदू प्रेमी ने भी पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, राजू वैद्य, पवन नाहर, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, मुकेश भट्ट, राजू धानक, महेश गिरी, रजाक खान, सुमित तलेरा, राजेश डामोर, कुलदीप वर्मा, मनीष वाघेला, जमील खान, शाहिद खान, अविनाश गिरी, रितेश गुप्ता, प्रियंक शर्मा, राजवीर राठौड़ आदि उपस्थित थे। लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए पत्रकारों के सीमित सम्मेलन को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा एवम अभिभाषक मनोज मेहता झाबुआ द्वारा मोबाइल पर संदेश दिया गया।

कार्यकम में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष निरंजन शर्मा का पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से स्वागत किया गया। कार्यकम का सफल संचालन पत्रकार राजेश वैद्य, एवम आभार मनोज उपाध्याय ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post