जेठ ने किया महिला पर चीप से हमला, दौरान उपचार के बहू की मृत्यु, आरोपी जेठ पुलिस गिरफ्त में | Jeth ne kiya mahila pr chip se hamla

जेठ ने किया महिला पर चीप से हमला, दौरान उपचार के बहू की मृत्यु, आरोपी जेठ पुलिस गिरफ्त में

जेठ ने किया महिला पर चीप से हमला, दौरान उपचार के बहू की मृत्यु, आरोपी जेठ पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना भेड़ाघाट में दिनांक 15-06-2020 के शाम लगभग 6 बजे विपिन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी आमा हिनोैता का अपनी घायल माॅ सुमन बाई को लेकर थाने आया, घायल को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया, विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि दिनंाक 15-06-2020 को वह अपनी मां सुमन बाई विश्वकर्मा, पिता श्यामलाल एवं भाइ्र्र आकाश विश्वकर्मा के साथ आमा हिनोता मे अपने पैत्रक मकान मे छप्पर डाल रहा था। शाम लगभग 4-45 बजे बडे पिता बालकिशन विश्वकर्मा आये और  देखकर गाली गलोैज करते हुये बोला कि मेरे मकान में छप्पर क्यों डाल रहे हो तब उसके पिताजी बोले कि यह मकान  हमे हिस्से में मिला है, इतना कहते ही चाचा बाल किशन विश्वकर्मा ने चीप पत्थर उसकी मां सुमन बाइ्र के ऊपर पटक दिया जिससे मां सुमन बाई के कमर में दायी ओर चीप लगने से चोट आ गई खून बहने लगा, बालकिशन विश्वकर्मा बोला कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। घायल को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।
               वहीं आज सुवह लगभग 9-15 बजे मेडीकल काॅलेज जबलपुर से सूचना प्राप्त हुयी कि दिनंाक 15-05-2020 केा मारपीट में घायल सुमन बाई विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी आमा हिनोता को उपचार हेतु भर्ती कराया गया था दौरान उपचार रात लगभग 10-45 बजे सुमन विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया जा रहा है।
                     पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी भेडाघट परिवीक्षाधी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे के नेतृत्व में  टीम गठित की गयी है। गठित टीम द्वारा आरोपी जेठ  बालकिशन विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष को बाईपास के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनाॅक 17-6-2020 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post