आपसी रंजिश को लेकर बलवा कर तलवार से प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Apsi ranjish ko lekar balwa kr talwar se pranghatak hamla karne wale

आपसी रंजिश को लेकर बलवा कर तलवार से प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आपसी रंजिश को लेकर बलवा कर तलवार से प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना रांझी में दिनाॅक 15-6-2020 को  मारपीट में घायल जगत ंिसह ठाकुर को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी लाये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुंचंी पुलिस को जगत सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी ने बताया कि दोपहर 2 बजे सूरज की दुकान के पास गुटका खाने के लियेे खडा था,  तभी वंशकार मोहल्ले के गोलू वंशकार, अरूण वंशकार, साहिल , बच्ची, विकास, राजकुमार, सुनील, एवं धीरज 4 मोटर सायकिलों में आये, सभी हाथ मे तलवार एवं राॅड लिये हुये थे, विकास वंशकार गालीगलौज कर बोला कल  तुमने अजय वंशकार को मारा था, एवं सभी गालीगलौज कर तलवार एवं राॅड से मारने दौडे, तो वह भागकर रक्षा नगर कालोनी पहुंचा जहाॅ कुलिया मे उसे घेर लिये, विकास बोला इसे जान से मार डालो, उसने विरोध करते हुये कहा कि मुझे मत मारो, अजय ने झूठी रिपोर्ट लिखाई है, तभी साहिल, गोलू उर्फ धीरज ने उस पर तलवार से हमला कर सिर मे चोट पहुंचा दी, वह गिर पडा तो सभी   उसके साथ मारपीट करने लगे तभी पुलिस की गाड़ी निकली जिसका सायरन बज रहा था, तो सभी उसे मरा समझ कर उसे छोडकर भाग गये। उसके चिल्लने की आवाज सुनकर उसके दोस्त अजय एवं मधु आ गये जिन्हें घटना बतायी तो मधु ने बताया इन्ही सभी लोगो ने उसके घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड किये है। रिपोर्ट पर धारा  147,148,149,294,307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                    पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित के मार्ग निर्देशन मे टीम गठित की गयी है। गठित टीम द्वारा हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
                   टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 1-अरूण वंशकार उम्र  26 वर्ष, 2-साहिल वंशकार उम्र 22  वर्ष, 3-विकाश वंशकार  उम्र 20 वर्ष, 4-सुनील वंशकार  उम्र  29 वर्ष, 5- धीरज वंशकार उम्र 35 वर्ष, सभी निवासी सुभाष नगर को सरगर्मी से तलाश कर पकडा गया है, फरार शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को गिरफ्तार करने  में उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक लेखमणि,  आरक्षक राज, अविनाश, रविन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post