भोपाल मंत्रालय में घुसा टिड्डी दल घंटे भर तक जाकर फायर ब्रिगेड ने भगाया
*सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाया कमलनाथ सरकार का गौशाला वाला मॉडल*
*प्रदेश में निजी संस्थानों के भरोसे कोरोना की जंग सरकारी खाली*
*मैं भी शिवराज के खिलाफ उसी थाने में एफ आई आर दर्ज कराऊंगा*
जबलपुर (संतोष जैन) - राजधानी में 3 दिन से मंडरा रहा टिड्डी दल मंगलवार को मंत्रालय तक पहुंच गया काफी नीचे होने के कारण यह बल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन में में भी घुस गया अधिकारियों ने कलेक्टर और कृषि अधिकारियों को सूचना दी फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने पानी से भगाने की कोशिश की शहरी क्षेत्र होने से रसायन का उपयोग नहीं किया गया बताया जाता है कि दल सीहोर में रुका था हवा के रुख के साथ खजूरी फंदा होते हुए शहर में घुस आया दल रायसेन रोड होते हुए बिल क्रिया की सीमा से जिले के में निकल गया कृषि विभाग के उपसंचालक शिवनारायण ने बताया कि दल का 1 घंटे तक पीछा कर भगाया गया क्षेत्र में जहां तक बैठता है वहां दवा डाल सकते हैं
*सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाया कमलनाथ सरकार का गौशाला वाला मॉडल*
प्रदेश में बेसहारा है 1 लाख गाय प्रदेश की शिवराज सरकार को पिछली कमलनाथ सरकार का गौशाला मॉडल बहुत पसंद आया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी तरह 4000 गौशाला बनवाने की तैयारी कर रहे हैं इनका निर्माण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा के तहत करवाएगा सरकार चाहती है कि बेसहारा गांव को सहारा और प्रवासी मजदूरों को काम मिल जाए कांग्रेसी सरकार ने 1000 गौशाला का काम शुरू कराया था इनमें से छह सो शुरू चुकी है एक गौशाला पर करीब ₹35 लाख खर्च किए जा रहे हैं वहीं 5 एकड़ जमीन भी दी गई है एक गौशाला की क्षमता 100 गाय रखने की है
*प्रदेश में निजी संस्थानों के भरोसे कोरोना की जंग सरकारी खाली*
मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग सिर्फ निजी अस्पतालों के भरोसे है तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद सरकारी मेडिकल कॉलेज खाली है कोरोना के कुल मरीजों में से करीब 30 फ़ीसदी भोपाल के चिरायु इंदौर अरविंदो और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए जा रहे हैं प्रदेश में अब तक 10935 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से चार हजार से ज्यादा मरीज सिर्फ इन तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों में भर्ती हैं कोरोना शुरू होने के बाद से ही एम्स के साथ सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज बुलेटिन जारी कर चुके कर उनके यहां भर्ती मरीजों की जानकारी देते हैं लेकिन यह तीनों निजी मेडिकल कॉलेज बुलेटिन जारी नहीं करते
*मैं भी शिवराज के खिलाफ उसी थाने में एफ आई आर दर्ज कराऊंगा दिग्विजय सिंह*
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से जो ट्यूट करने के मामले में उसी थाने में एफ आई आर दर्ज करा दूंगा जिसमें भाजपा ने मेरे खिलाफ दर्ज कराई है भाजपा ही अब भाजपा बताएं मैं किन-किन नेताओं पर एफ आई आर दर्ज कराओ रविवार को भाजपा नेताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफ आई आर दर्ज कराई है इसमें कहा है कि उन्होंने शिवराज की छवि बिगाड़ने के लिए उनके वीडियो को एडिट पोस्ट किया है
Tags
jabalpur
