जनभागीदारी निधि से भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने आज गुरूवार 25 जून को देवास रोड स्थित शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में जनभागीदारी निधि से माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नालॉजी ब्लॉक के भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन सादगीपूर्ण तरीके से किया।
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक डॉ.मोहन यादव ने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और आगामी नेक निरीक्षण के लिये युद्धस्तर पर तैयारियां करने हेतु कहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज, डॉ.एचएस द्विवेदी, डॉ.एके पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। भवन निर्माण समिति के सदस्य डॉ.आरके तिवारी, डॉ.दीपेन्द्र रघुवंशी, डॉ.आरके नीमा, डॉ.प्रदीप लाखरे, श्री शैलेष दुबे, छात्र प्रतिनिधि श्री संजय पाण्डेय, श्री जयसिंह उमठ आदि उपस्थित थे।
0 Comments